जमालपुर. डीजल शेड जमालपुर के रेल कर्मियों ने सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिसका नेतृत्व डीजल शेड के सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल कृष्ण कुमार दास ने किया. उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव और चल रहे हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत तिरंगा यात्रा को लेकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है. अभियान का दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त तक मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय ध्वज में निहित मूल्यों को सुदृढ़ करना है. हर घर तिरंगा अभियान भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक प्रमुख पहल है. जो नागरिकों को अपने घरों कार्य स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है. तिरंगा के साथ भावनात्मक बंधन को मजबूत करती है. स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान भी करती है. देशभर में व्याप्त देश भक्ति की भावना के अनुरूप अपने लोगों में देशभक्ति की नई भावना भी प्रेरित करती है. तिरंगा यात्रा के दौरान दर्जनों रेलकर्मी हाथों में तख्ती और बाइक में तिरंगा झंडा लगाकर डीजल सेट से निकलकर पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर होते हुए रेल इंजन कारखाना गेट, सदर बाजार के रास्ते स्टेशन परिसर पहुंचा. जहां स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने रैली का स्वागत किया. इसके बाद रैली जुबली वेल चौक, रेलवे ओवर ब्रिज, अल्बर्ट रोड, ईस्ट कॉलोनी थाना, डीएसपी कोठी होते हुए वापस डीजल सेट पहुंची. मौके पर सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता प्रह्लाद कुमार, सहायक सामग्री प्रबंधक पारण बसेरा, अरविंद कुमार, मनोज सिंह, विनय सिंह, प्रभास कुमार, धीरज कुमार, आलोक कुमार, सुनील कुमार, एके तिवारी, निरंजन सिंह, हरिंदर कुमार, मनोज कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

