20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध रूप से संचालित क्लिनिक व नर्सिंग होम में छापेमारी, संचालक फरार

खड़गपुर में बिना निबंधन के अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों में एसडीओ राजीव रौशन ने चिकित्सकों की टीम के साथ बुधवार को जांच की.

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर में बिना निबंधन के अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों में एसडीओ राजीव रौशन ने चिकित्सकों की टीम के साथ बुधवार को जांच की. इस क्रम में कई क्लिनिकों के संचालक मौके से फरार हो गया. हालांकि इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित करने वाले संचालकों में हड़कंप मचा रहा. अवैध और गैर निबंधित क्लिनिक की सूचना पर एसडीएम ने डॉक्टर्स की टीम के साथ नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित विनोद कुमार के क्लिनिक पर छापेमारी की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. एसडीओ ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि नगर क्षेत्र में अवैध क्लिनिक संचालित हो रहा है. इसे लेकर छापेमारी की गयी. जिसमें पश्चिम अजीमगंज स्थित विनोद कुमार की क्लिनिक पर कुछ बरामद नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि उसकी क्लिनिक की बनावट ऐसी है कि घर के कमरे की तरह ही दिखता है. छापेमारी के दौरान क्लिनिक की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. उन्होंने बताया कि अनुमंडल कार्यालय मार्ग स्थित भी एक क्लिनिक में छापेमारी की गयी. वहां भी संचालक मौजूद नहीं था. वहीं ब्लॉक शिव मंदिर के समीप संचालित लाइब्रेरी के आगे साइकिल, बाइक लगाने वालों को एसडीओ ने कड़ी फटकार लगायी और पार्क नहीं करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel