पूजा कमेटी के सदस्यों की बैठक में प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश
हवेली खड़गपुर.
शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर नगर के पश्चिम आजीमगंज स्थित हाड़िवा काली मंदिर में गुरुवार की देर शाम पूजा समिति सदस्यों की बैठक खड़गपुर थाना की पीएसआई प्रीतम कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा को लेकर तय किये गये गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. पीएसआई ने दुर्गा पूजा समितियों को प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेने की बात कही और 20 सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ संबंधित थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं अखाड़ा के लिए भी लाइसेंस लेने को भी जरूरी बताया. पूजा पंडाल या मंदिर में सीसीटीवी और अग्नि सुरक्षा से जुड़े यंत्र लगाये जायें. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई गड़बड़ी या अशांति की संभावना हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. यह ध्यान रहे कि विसर्जन में समय सीमा और रूट चार्ट का पालन अवश्य करें. उन्होंने सभी पूजा समिति को आपसी सद्भाव का मिशाल पेश करने की अपील की. बैठक में अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, उपाध्यक्ष सूरज सुमन, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, सिद्धार्थ कुमार सोनू ,अजय झा, वरुण चौधरी, ईशु यादव, सोहन यादव, अभिषेक, विभाष, मोनू, सुभाष, अंकित, रौशन, बिट्टू सहित समिति सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

