22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक के स्टेट 10 टॉपरों में असरगंज के प्रियांशु को छठा स्थान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जिला सेकेंड व थर्ड टॉपर बनी जमालपुर की मुस्कान और

रश्मि कुमारी

मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों का रहा दबदबा

मुंगेर/असरगंज/जमालपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष असरगंज के रामानंद एवं परसिराम प्लस टू उच्च विद्यालय जलालाबाद के छात्र प्रियांशु राज ने मैट्रिक परीक्षा में 488 अंक लाकर जहां पूरे राज्य में टॉप-10 की सूची में छठा स्थान हासिल किया है. वहीं जिला टॉपर बने हैं. जबकि जिला में दूसरी टॉपर जमालपुर की मुस्कान कुमारी ने 480 अंक तथा तीसरी टॉपर जमालपुर के गढ़ी रामपुर की रश्मि कुमारी ने 477 अंक हासिल किया है. इस साल जिले में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया. जिसके बाद विद्यार्थियों में रिजल्ट देखने की होड़ सी मच गयी. रिजल्ट जारी होते ही विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने मोबाइल में लगे रहे. हालांकि सर्वर कुछ धीमा होने के कारण विद्यार्थी परेशान रहे. इधर रिजल्ट जारी होते ही फोन की घंटियां भी पूरे दिन बजती रही. विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक व परिजन रिजल्ट जानने में लगे रहे.

आइएएस बनना चाहता है स्टेट टॉप-6 प्रियांशु

बिहार बोर्ड ने शनिवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. मेहनत और इच्छा शक्ति से किसी ऊंचाई को प्राप्त किया जा सकता है. इस बात को असरगंज के छात्र ने चरितार्थ कर कर दिखाया है. असरगंज के रामानंद एवं परसिराम प्लस टू उच्च विद्यालय जलालाबाद के छात्र प्रियांशु राज ने कड़ी मेहनत के बल पर मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में 488 अंक लाकर स्टेट के टॉप-10 की सूची में छठा स्थान हासिल किया है. प्रियांशु राज मूल रूप से असरगंज प्रखंड अंतर्गत मकवा गांव का रहने वाला है. हालांकि कई वर्षों से मुख्य बाजार असरगंज में अपना घर बनाकर उनके पिता शिक्षक राजीव कुमार तथा माता शिक्षिका रीता कुमारी अपने पुत्रों के साथ रह रहे हैं. प्रियांशु राज ने बताया कि वह सिविल सर्विस सेवा में कड़ी मेहनत कर आइएएस बनना चाहता है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. प्रियांशु ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिये लगन की जरूरत होती है. ऐसे में सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए.

पढ़ाई के दौरान मुस्कान को मिला परिवार का सपोर्ट

जमालपुर के छोटी केशवपुर बम काली नंबर 7 कब्रगाह रोड निवासी मुस्कान कुमारी ने मैट्रिक में जिला सेकंड टॉपर का स्थान हासिल किया है. उसने परीक्षा में 480 अंक हासिल किया है. मुस्कान सेवानिवृत्ति रेलकर्मी चंदेश्वर राम की पुत्री है. वह पांच बहन है. मुस्कान ने बताया कि मैट्रिक की पढ़ाई के दौरान उसकी माता शांति देवी और बहन पूजा वर्मा तथा रानी वर्मा का पूरा सपोर्ट मिला. इसके अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षकों का भी सहयोग रहा. उसने बताया कि वह इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ज्वाइन करना चाहती है. इसके लिए उसने अपनी पढ़ाई में सेल्फ स्टडी को फोकस किया है. वहीं मुस्कान ने गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है.

आइएएस अधिकारी बनना चाहती है रश्मि

किसान की बेटी रश्मि कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है. उसने 477 अंक हासिल किया है. पाटम पूर्वी पंचायत के गढ़ी रामपुर की रहने वाली रश्मि के पिता पंकज कुमार चौधरी किसान है. जबकि माता नविता देवी कुशल गृहणी है. रश्मि ने बताया कि वह नियमित रूप से पढ़ाई करती थी. तीन भाई बहनों में रश्मि सबसे बड़ी बहन है. ग्रामीण परिवेश में रहने के बावजूद उसने यह उपलब्धि हासिल किया है. रश्मि ने बताया कि वह जीवन में आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel