22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रतनपुर-बरियारपुर के बीच रेलवे के अंडर ब्रिज पर बाढ़ के पानी का दबाव

मुंगेर में गंगा का पानी वार्निंग लेवल से ऊपर चला गया है. जिसके कारण जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के पानी प्रवेश कर गया है.

जमालपुर. मुंगेर में गंगा का पानी वार्निंग लेवल से ऊपर चला गया है, जिसके कारण जहां ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के पानी प्रवेश कर गया है. वहीं मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के रतनपुर और बरियारपुर के बीच रेलवे के तीन अंडर ब्रिज पर बाढ़ के पानी ने दबाव बन गया है. बताया गया कि रेलखंड के रतनपुर और बरियारपुर रेलवे स्टेशनों के बीच अंडर ब्रिज संख्या 197, 197 ए तथा 198 पर बाढ़ के पानी ने दबाव बना रखा है. रेलवे ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों की रफ्तार को लेकर प्रिकॉशन जारी किया है. बताया गया कि सभी ट्रेन के लोको पायलट को अलर्ट कर दिया गया है कि रतनपुर से बरियारपुर के बीच ट्रेन की गति अधिक से अधिक 30 किलोमीटर प्रति घंटा ही होनी चाहिए. वहीं रेलवे के सक्षम पदाधिकारी बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी बाढ़ के दौरान रतनपुर और कल्याणपुर रोड रेलवे स्टेशन तक बाढ़ के पानी का रेलवे ट्रैक तक पहुंच जाने के कारण 22 और 23 सितंबर 2024 को ट्रेन परिचालन को पूरी तरह रोक दिया गया था. जिसके कारण जमालपुर से भागलपुर का रेल संपर्क कटा रहा था. उसे दौरान 10 जोड़ी ट्रेन को कैंसिल रखा गया था, जबकि 12 जोड़ी ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया गया था. जिसके कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं रतनपुर से सुल्तानगंज रेलवे स्टेशनों के बीच के रेलवे ब्रिज पर बाढ़ के पानी का दबाव को लेकर मुख्यालय मालदा द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि रेलवे ब्रिज संख्या 199, 198, 198 ए, 197, 196, 194, 193, 192, 191, 190, 189, 188, 188ए, 187, 185, 183, 182, 182 ए और 180 पूरी तरह जलमग्न हो गया था. उस समय विभिन्न रेलवे अंडर ब्रिज पर बाढ़ का पानी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा था. हालांकि वर्तमान में ऐसी स्थिति नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel