मुंगेर
जीत और हार का पता शुक्रवार को काउंटिंग के बाद तय होगा. लेकिन मुंगेर जिला मुख्यालय में जीत से पहले ही जश्न की तैयारी शुरू हो गयी है. एक ओर जहां पश्चिम बंगाल के कोलकाता से फूलों की बड़ी खेप मुंगेर के फूल विक्रेताओं ने मंगा रखा है, वहीं दूसरी ओर विजयी लड्डू बनाने में मिठाई कारोबारी दिन-रात एक किये है. इसे लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थक एडवांस बुकिंग कर रहे हैं.
चुनावी फूल की बढ़ी डिमांड, कोलकाता से मंगाया गया फूल
शादी-विवाह के बीच चुनावी फूलों की डिमांड काफी बढ़ गयी है. जिसको लेकर मुंगेर के फूल कारोबारियों ने भी पूरी तैयारी कर रखा है. शहर के चौक बाजार में फुल मॉर्केट है. विक्रेत जीत के जश्न मनाने को लेकर भारी मात्रा में फूलों को मंगा कर रखा है. फूल कारोबारियों ने बताया कि पटना एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता से फूल मंगाया गया है. सर्वाधिक गेंदा फूल की लड़ी मंगाई गयी है. इसके साथ ही गुलाब, मोगरा, रजनीगंधा सहित विभिन्न प्रकार के फूलों को मंगाया गया है. एक ओर जहां 100 से अधिक बुके तैयार करने का आर्डर कारोबारियों को दिया गया है. वहीं गेंदा फूल की लरी के लिए एडवांस बुकिंग कर रखा है. गुलाब फूलों का माला व सिंगल गुलाब की बुकिंग की गयी है. चौक बाजार के फूल कारोबारी महेंद्र मालाकार ने बताया कि 200 टोकरी फूल उन्होंने मंगा कर रखा है. हम नाम नहीं बातयेंगे, अब तक दो प्रत्याशी एवं एक दर्जन से अधिक समर्थकों ने माला, बुके साथ ही गुलाब फूल का आर्डर दिया है. कारोबारियों की माने से काउंटिंग को लेकर फूल का बाजार शुक्रवार को गर्म रहेगा और हम कारोबारियों ने इसकी फूल तैयारी कर रखी है.
विजयी लड्डू बनाने में भीड़े है कारीगर, हो रही बुकिंग
मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर का काउंटिंग जिला मुख्यालय स्थित आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगा. जिसको लेकर जिला मुख्यालय में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. यहां विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले ही जश्न की तैयारी चल रही है. जीत के प्रति आश्वस्त वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक मिठाई का ऑडर दे रहे हैं. मिठाई दुकानदारों ने तैयारी शुरू कर दी है. शहर के मिठाई विक्रेताओं को जश्न के दिन जिले में 5 लाख से अधिक की मिठाई बिकने का अनुमान है. कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. बेकापुर किराना पट्टी के मिठाई दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि आज काउंटिंग है और जीतने के बाद उनको मूंह मिठा करने के लिए लड्डू की आवश्यकता उनको पड़ेंगी. उम्मीद के बीच हमलोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. अब तक 200 केसी लड्डू बना चुका है और कारीगर लड्डू बनाने में जुटे हुए है. एक प्रत्याशी की तरफ से एक क्विटंल लड्डू का एडवांस देकर बुकिंग कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

