10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना की तैयारी पूरी : 16 स्थानों पर लगाया गया ड्रॉप गेट, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

मतगणना को लेकर शहर में नया ट्रैफिक रूट होगा लागू, नहीं निकलेगा विजय जुलूस

– सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

मुंगेर

जिले के तीनों विधानसभा मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में पड़े वोटों की गिनती 14 नवंबर को आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष संपन्न कराने की व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर जहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं दूसरी ओर योगदान देने के बाद रैंडमाइजेशन के आधार पर प्रतिनियुक्त टेबल पर कर्मियों को स्थान ग्रहण करने की व्यवस्था की गयी है. इधर मतगणना को लेकर शहर में ट्रैफिक रूल्स में भी बदलाव किया गया है. साथ ही शहर में 16 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये हैं.

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

डीजे कॉलेज में मतगणना के दिन 14 नवंबर को मतदानकर्मियों को मतगणना शुरू होने के निर्धारित समय से दो घंटे पहले सुबह छह बजे पहुंचना होगा. काउंटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए 14- 14 टेबल लगायें गये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात रहेंगे. वहीं पांच टेबल पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए लगाया गया है. प्रत्येक टेबुल पर मतगणना के लिए एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक प्रथम एवं मतगणना सहायक द्वितीय की ड्यूटी लगाई गयी है. इसके अलावा इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट (इटीपीबीएस) से प्राप्त मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक और एक मतगणना सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे. डीजे कॉलेज में योगदान देने के बाद रैंडमाइजेशन के आधार पर प्रतिनियुक्त टेबल पर कर्मियों को स्थान ग्रहण करना होगा. वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी. सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जिसके बाद पोल्ड ईवीएम के वोटों की गिनती होगी.

कंट्रोल यूनिट खोलने से पहले सील की होगी जांच

मुंगेर : निर्धारित टेबल पर किस मतदान केंद्र का कंट्रोल यूनिट खुलेगा इसके लिए कर्मियों को उपलब्ध सूची देखनी है. कंट्रोल यूनिट को खोलने से पहले उन्हें सील की जांच स्वयं करनी है. इसके बारे में प्रत्याशियों के अधिकृत एजेंटों को भी आश्वस्त कराना होगा. बूथ संख्या के अनुसार कंट्रोल यूनिट रहेगा. एक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल रहेगा. एक राउंड में एक से 14 तक टेबल पर बूथ संख्या 1 से 14 का कंट्रोल यूनिट रखा जायेगा. जिले के सभी 3 विधानसभा में पड़े वोटों की गिनती होना है. मतगणना सहायक प्रत्येक टेबल पर वोटों की गिनती व मिलान करने में सहायता करेंगे. मतगणना पर्यवेक्षक फॉर्म 17 सी के भाग संख्या दो में कंट्रोल यूनिट का परिणाम लिखेंगे. उस पर हस्ताक्षर करेंगे. माइक्रोऑब्जर्वर चुनाव आयोग द्वारा मतगणना की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक अतिरिक्त मतगणना माइक्रोआब्जर्वर व गणना सहायक प्रत्येक राउंड में दो इवीएम की रैंडम जांच करेंगे. माइक्रो प्रेक्षक कंप्यूटर में होनेवाली डाटा इंट्री पर नजर रखेंगे. कंट्रोल यूनिट की सील सही होने पर ही वोटों की गिनती की जायेगी.

बिना प्राधिकार प्रवेश पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश

मुंगेर :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार 14 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. इसके लिए वज्रगृह में तीनों विधानसभा की एक साथ गिनती की जायेगी. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाये गये है. शुक्रवार को प्रातः 7 बजे के पूर्व सभी मतगणना पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रवेश दिया जायेगा. जबकि 8 बजे तक सभी राजनीतिक दलों के मतगणना अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से प्रवेश दिया जायेगा. बिना प्राधिकार प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी. साथ ही एक बार जो व्यक्ति प्रवेश करेंगे, उनके बाहर जाने पर दोबारा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जायेगा. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन अथवा अन्य इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित रहेंगा.

16 जगहों पर लगाया जायेगा ड्राप गेट, पुलिस बलों की रहेगी तैनाती

मुंगेर : मतगणना को लेकर ट्रैफिक रूल्स में भी बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना की पूर्व संध्या यानी 13 नवंबर की संध्या से ही अंबे चौक से डीजे काॅलेज तथा बांक मोड़ से डीजे काॅलेज की ओर आवागमन को अवरूद्ध कर दूसरे निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार परिचालन कराया जायेगा. मतणगना के दिन यातायात संचालन सुचारू रखने के लिए डीजे कॉलेज प्ले ग्राउंड पार्किंग स्थल, पुरानी मजार पार्किंग स्थल, गोशाला मोड़, पुलिसलाइन गेट, डीजे कॉलेज प्ले ग्राउंड के प्रथम प्रवेश स्थल के पास, पांच नंबर गुमटी तीन बटिया मिन्नत नगर की ओर जानेवाले रास्ते, कोर्णार्क मोड़ अंबे चौक की तरफ जाने वाले रास्ते, अंबे चौक, चुआबाग जाने वाले रास्ते हेरूदियारा हनुमान मंदिर डकरानाला के पास, बिंदवारा की तरफ जाने वाले रास्ते पर सफियासराय चौक, कृष्ण सेतु की तरफ जाने वाले रास्ते बांक मोड़, कौड़ा मैदान, भगत सिंह चौक, एक नंबर ट्रैफिक एवं सोझी घाट मोड़ पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. जहां पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेंगी. मतगणना के दिन छह बजे से मतणना की समाप्ति तक अंबे चौक से पांच नंबर गुमटी होते हुए बांक मोड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. जबकि गोशाला मोड़ से सभी प्रकार के वाहन मुफस्सिल थाना होते हुए एनएच-333 बी की ओर जायेंगी. जबकि कोर्णाक मोड़ से सभी सभी वाहन कौड़ा मैदान की ओर जायेंगे. न्यू पुलिस केंद्र, आरडी एंडी डीजे कॉलेज खेल मैदान, पुरानी बस स्टैंड एवं दुर्गा संस्था उच्च विद्यालय साह जुबेर रोड को पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. उक्त स्थानों पर वाहनों की पार्क किया गया जायेगा. अगर कोई वाहन को जहां-तहां पार्किग करें तो उसका चालान काटा जायेगा.

जीत-हार के बाद किसी तरह के विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

मुंगेर : एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मतगणना के दिन पुलिस पदाधिकारी, क्यूआरटी व मोबाइल गश्ती की टीम द्वारा सर्तकता के साथ पूरे क्षेत्र में गश्ती करेंगी. सभी अनुमंडल में भी क्यूआरटी टीम गश्ती करेंगी. मतगणना को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय कर दी गयी है. किसी भी पार्टी द्वारा जीत-हार के बाद किसी तरह के विजय जुलूस अथवा अन्य किसी भी तरह के प्रदर्शन पर प्रतिबंधित रहेंगा. किसी भी दल व प्रत्याशी के समर्थक दूसरे पर टिका-टिप्पणी नहीं करेंगे. विधि व्यवस्था संधारण में किसी तरह की परेशानी उत्पन्न करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel