मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा गुरुवार से आरंभ कर रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने तीन केंद्र बनाये हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 तथा 3 की प्रायोगिक परीक्षा 27 फरवरी से होगी, जो 10 मार्च तक ली जायेगी. जिसके लिये कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. उक्त सत्र के विद्यार्थी संबंधित केंद्र से प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सभी सूचना प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि बॉटनी, जुलॉजी, फिजिक्स, कैमेस्ट्री तथा भूगोल के संबंधित विषयों के पीजी विभाग तथा डीजे कॉलेज, कोशी कॉलेज खगड़िया पीजी सेंटर की प्रायोगिक परीक्षा आरडी एंड डीजे कॉलेज में होगी. जबकि होम साइंस तथा संगीत पीजी विभाग की परीक्षा बीआरएम कॉलेज और साइकोलॉजी पीजी विभाग की प्रायोगिक परीक्षा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में होगी. वहीं सभी केंद्रों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि प्रायोगिक परीक्षा का अंकपत्रक परीक्षा विभाग में जमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है