9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर जमालपुर में खुला हेल्प डेस्क

राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर जमालपुर में खुला हेल्प डेस्क

दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से 11 यात्री आने वाले थे जमालपुर जमालपुर. असम के होजाई में 20507 अप सैरंग आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस हाथियों की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यह ट्रेन जमालपुर होकर गुजरती है व इस ट्रेन पर जमालपुर आने वाले 11 रेल यात्री दुर्घटना के समय मौजूद थे. जिसको लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी. जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में जहां राजधानी एक्सप्रेस के इंजन सहित आठ डिब्बे पटरी से उतर गये. बताया गया कि शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 02:17 बजे होजाई जिला के जमुनामुख व कामपुर रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 126/1 के समीप राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस रेल मार्ग पर लगभग सात घंटे तक रेल सेवा ठप हो गयी. अधिकृत जानकारी में बताया गया कि इस रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया गया. बताया गया कि दुर्घटना में राजधानी एक्सप्रेस का बी 6, 7, 8, 9, 10, 11 व 12 के साथ एच-1 कोच के साथ ट्रेन का इंजन पटरी पर से उतर गये. बताया गया कि राजधानी ट्रेन हादसे को लेकर मालदा टाउन साहिबगंज व जमालपुर रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क लगाया गया. जमालपुर में हेल्प डेस्क पर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, सीएमआई संजीव कुमार गुप्ता, सीटीआइ अमर कुमार व सीएचआइ पंकज कुमार प्रतिनियुक्ति थे. उन्होंने बताया कि जमालपुर में 8670721777 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. रेलवे के 73999 नंबर पर भी कॉल कर जानकारी ली जा सकती है. बता दे कि 20507 अप सैरंग आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 19.10 बजे है, परंतु यह ट्रेन रात्रि 9:00 बजे तक मालदा टाउन रेलवे स्टेशन भी नहीं पहुंच पायी थी, लगभग नौ घंटे विलंब से चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel