मुख्य बाजार से लेकर गली-मुहल्लों तक नहीं हो रहा कचरा उठाव, आवारा पशु प्लास्टिक खाकर बीमार होने को मजबूर तारापुर. नगर पंचायत तारापुर की उदासीनता के कारण शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. मुख्य बाजार समेत विभिन्न वार्डों व गली-मुहल्लों से नियमित रूप से कचरा उठाव नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि सफाइकर्मी कचरे को एकत्र कर शहर के अलग-अलग स्थानों पर ही फेंक दे रहे हैं. इससे दुकानदारों के साथ-साथ आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई हिस्सों में कचरे के ढेर लगे होने से बदबू फैल रही है. कचरे में मौजूद प्लास्टिक व खाद्य अवशेषों को आवारा पशु भोजन समझकर खा रहे हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. खासकर तारापुर हाट व मुख्य बाजार के आसपास बीच सड़क पर फैले कचरे से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. कचरा उठाव नहीं होने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ गयी है. दुकानदार संजय केशरी, विनोद चौधरी, अशोक दास, राजू दास, कन्हैया सिंह व विनय सिंह सहित अन्य ने बताया कि कचरे के जमाव व उससे उठ रही दुर्गंध के कारण ग्राहक दुकानों तक आना नहीं चाहते हैं. इससे उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. वहीं कई गृहस्वामियों ने शिकायत की है कि नगर पंचायत द्वारा कचरे को चौरा नदी के किनारे गिराया जा रहा है, जिससे वहां हमेशा दुर्गंध बनी रहती है. कुछ लोगों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से वहां कचरा नहीं फेंका गया है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली है. इसके अलावा सिंचाई विभाग की भूमि पर भी नगर पंचायत द्वारा मनमाने तरीके से कचरा गिराया जाता रहा है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचने में बाधा उत्पन्न हो रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर कोई ठोस ध्यान नहीं दे रहा है. शहर के बीचोबीच फैले कचरे के कारण न केवल गंदगी बढ़ रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी पैदा हो रहे हैं. इस संबंध में नगर प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि कचरा उठाव के लिए वाहनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन नगर पंचायत को अभी तक कचरे के निस्तारण के लिए स्थायी स्थल उपलब्ध नहीं हो सका है. जगह के अभाव में फिलहाल कचरे को इधर-उधर फेंकना पड़ रहा है. बहरहाल, शहरवासियों की मांग है कि नगर पंचायत जल्द से जल्द कचरा निस्तारण के लिए उचित स्थल चिन्हित करे व नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि लोगों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

