26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे थानेदार, आशियाना बनाने भटक रही मीना

मुंगेर में जिलाधिकारी के आदेश को थानाध्यक्ष नहीं मान रहे.

जिलाधिकारी ने कासिम बाजार थानाध्यक्ष को कार्रवाई का दिया है निर्देश

मुंगेर. मुंगेर में जिलाधिकारी के आदेश को थानाध्यक्ष नहीं मान रहे. 17 जनवरी 2025 को अपीलार्थी मसोमात मीना देवी के जिस जमीन पर मकान निर्माण कराने की अनुमति देते हुए जिलाधिकारी ने कासिम बाजार थानाध्यक्ष को मकान मनाने में व्यावधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया. उस मामले में पीड़ित पक्ष को मकान बनाने नहीं दिया जा रहा और थानाध्यक्ष द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार लल्लूपोखर अरगरा रोड निवासी स्व. शंकर महतो की पत्नी मीना देवी ने अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण) सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार मुंगेर द्वारा पारित आदेश से व्यथित होकर द्वितीय अपील वाद दायर किया था. जिसमें अपीलार्थी के पति द्वारा खरीदगी भूमि पर विकास जायसवाल मकान नहीं बनाने दे रहा है. सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी मुंगेर सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार (लो.शि.नि.) के हस्ताक्षर से प्राधिकार के कार्यालय के ज्ञापांक-192 विधि, दिनांक 18 जनवरी 2025 के तहत एक एक आदेश जारी किया. जिसमें अपीलार्थी को सलाह दी गयी कि अंचल कार्यालय सदर मुंगेर के अंतर्गत मौजा-सलेमपुर दमदमा में मकान का निर्माण करा सकते हैं. यदि उक्त भूमि पर किसी भी व्यक्तियों द्वारा मकान निर्माण में व्यावधान उत्पन्न किया जाता है तो उनके विरुद्ध कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करा सकते है. साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अपीलार्थी द्वारा उक्त भूमि पर मकान बनाने में किसी भी व्यक्तियों द्वारा व्यावधान उत्पन्न किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें.

मदद नहीं मिलने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधीकार के आदेश के बावजूद जब पीड़िता मसोमात मीना देवी को मकान नहीं बनाने दिया और कासिम बाजार थानाध्यक्ष ने मदद नहीं की तो पीड़िता पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मदद की गुहार लगायी है. लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिल रही.

पूर्व में डाक से जिलाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधीकार के आदेश का पत्र मिला था. जिसकी जांच उनके द्वारा की जा रही थी. लेकिन एक मार्च को उनके व्हाटसएप पर एक पत्र आया है. जिसमें जिलाधिकारी सह द्वितीय अपीलीय प्राधीकार के ज्ञापन 192, दिनांक 17.1.2025 पर स्टे लगाया गया है. सोमवार को वर्किंग ऑवर में संबंधित कार्यालय जाकर पत्र के सत्यता की जांच आगे की कार्रवाई की जायेगी.

रूबीकांत कश्यप, कासिम बाजार थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें