हवेली खड़गपुर. सोमवार की शाम खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के समीप एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की से उचक्के 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. उचक्कों की यह करतूत घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. उसकी तस्वीर पुलिस ने जारी कर जानकारी देने की अपील की है. इस मामले में पीड़ित ने खड़गपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि नगर क्षेत्र के राजगंज निवासी अनिल कुमार की बाइक की डिक्की से बाइक सवार दो उचक्कों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिये थे. यह वारदात ग्रामीण बैंक के समीप लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसमें एक उचक्का जो सफेद शर्ट पहने हुए है, वह बाइक के पास खड़ा दिख रहा है. दूसरा उचक्का नीले रंग का शर्ट और काले रंग का पैंट पहना हुआ है ओर बाइक स्टार्ट कर खड़ा है. सफेद शर्ट पहना हुआ उचक्का बाइक को इधर-उधर घूरने के बाद डिक्की से पैसा निकालता है और हेलमेट पहने उचक्के की बाइक पर बैठ कर खड़गपुर थाने के रास्ते फरार हो जाता है. पुलिस ने उचक्के की तस्वीर सार्वजनिक की है और इसकी पहचान के लिए समीपवर्ती थाना सहित अन्य थानों को भी तस्वीर भेजा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीसीटीवी से प्राप्त तस्वीर की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है