असरगंज. सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की 1100 रुपये की राशि की दूसरी किस्त जारी की है. प्रखंड क्षेत्र के हजारों लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि खाते में ट्रांसफर किये जाने से पेंशनधारियों में खुशी है. रविवार को पेंशन की दूसरी किस्त जारी किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया. इसके लिए प्रखंड के पंचायत भवन में स्वच्छता पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. चौरगांव पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक गुड्डू कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और वंचित लोगों को पेंशन योजना का लाभ लेने की अपील की. साथ ही आसपास सफाई एवं शौचालय निर्माण कराने पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दी. स्वच्छताकर्मियों ने बताया कि विगत छह महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

