हवेली खड़गपुर. सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, पटना के निर्देश पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया. यह शिविर आगामी 28 मार्च तक लगाया जायेगा. शिविर में पेंशनधारियों के बैंक खाते से आधार सीडिंग, बीपीएल सूची एवं मृत पेंशनधारियों को डाटा अपलोड करने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि इस विशेष शिविर के तहत सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के नए पात्र लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर उसे योजना से आच्छादित किया जाएगा. साथ ही पेंशनधारियों के शिकायत का निवारण भी किया जाएगा. वैसे पेंशनधारी जिनका बैंक खाता से आधार सीडिंग नहीं है. उनके बैंक खाता को आधार सीडिंग कराने के लिए संबंधित बैंकों से समन्वय स्थापित कर उनके प्रतिनिधि को शिविर में आमंत्रित किया जाएगा. ताकि लाभुकों के बैंक खाते से आधार सीडिंग किया जा सके. उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों के मोबाइल नंबर को भी ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जाना है. इसके साथ ही लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं बिहार निशक्तता पेंशन योजना के वैसे लाभुक जो बीपीएल परिवार से आते हैं उनका भी बीपीएल सूची ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा और मृत पेंशनधारियों के भी डाटा को अपलोड कर पेंशन बंद करने की कार्रवाई की जायेगी. राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत पात्रता रखने वाले लाभुकों को भी योजना से आच्छाछित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी योग्य दिव्यांगजनों का सर्वे प्रमाणीकरण करना मुख्य उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है