31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के सभी ब्लैक स्पाॅट पर साइनेज व गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगायें: डीएम

संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

मुंगेर. संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जहां सड़क सुरक्षा नियमों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला, एमवीआई मो जीमल सहित अन्य मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि संसद सदस्य सुरक्षा समिति के निर्देश पर प्रत्येक तीन माह में यह बैठक आयोजित होनी है. इस लिए प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी मानकों पर कार्य करें तथा उसके अद्यतन रिपोर्ट को अगली बैठक में उपलब्ध कराएं. इसके अतिरिक्त उन्होंने लगातार हेलमेट चेकिंग करने सहित सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी से कहा कि शहर के सभी ब्लैक स्पाॅट पर साइनेज बोर्ड तथा गति सीमा से संबंधित बोर्ड अवश्य लगाएं. जिसका अनुपालन कर आमजन दुर्घटना से बच सकें. साथ ही कहा कि लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए जिला सहित प्रखंडों में कैंप लगाएं तथा उसके माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित जानकारी दें. डीएम ने कहा कि प्रायः दुर्घटना के बाद घायलों को लोग अस्पताल लाने से कतराते हैं. जबकि ऐसे लोग गुड्स सेमी रिर्टन (सच्चे मददगार) के हकदार होते हैं. इसके लिए भी लोगों को जागरूक करें और ऐसे लोगों को चिन्हित करें उन्हें रिवार्ड भी दिलाएं. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में ट्रैफिक पार्क निर्माण के लिए भी जिला परिवहन पदाधिकारी को स्थल चयन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे पार्क के निर्माण से भी लोगों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता होगी. इस पार्क में सड़क सुरक्षा संबंधित साइनेज बोर्ड आदि भी लगाएं. जिससे लोगों में जागरूकता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें