तारापुर. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, अफजलनगर रविदास टोला में पिछले दो माह से मध्याह्न भोजन बंद है और बच्चों को स्कूल में एमडीएम के तहत भोजन नहीं दिया जा रहा है. इससे आक्रोशित होकर शनिवार को ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का विद्यालय में घेराव किया. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए विद्यालय में तनावपूर्ण माहौल बना रहा. प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि नये प्रभारी के नाम संचालित तीन बैंक खाता को अद्यतन नहीं किया गया है. जिसके कारण बैंक खाते से राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. ऐसी परिस्थिति में विद्यालय में एमडीएम संचालन के लिए आवश्यक राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. नियमानुसार खातों में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया बीईओ के स्तर से की जाती है. परंतु बीईओ द्वारा खाता का संचालन करने के लिए राशि की मांग की जा रही है, जिससे एमडीएम ठप पड़ा है. गांव के अभिभावक तनिक लाल दास, नारायण दास, कमली देवी, मंगली देवी, जूली देवी, सुनीता देवी, खुशबू देवी, काजल देवी, सविता देवी, अनीता देवी, रीना देवी और दुर्गा देवी ने कहा कि यदि विभागीय प्रक्रिया के कारण बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार से विद्यालय में बच्चों को भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे एसडीओ से शिकायत करेंगे. गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नामांकित बच्चों को प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना विद्यालय प्रधान की जिम्मेदारी है. किसी भी परिस्थिति में एमडीएम बंद नहीं होना चाहिए. लेकिन बीइओ व प्रभारी प्रधानाध्यापक के पेंच में एमडीएम का लाभ स्कूली बच्चों को नहीं मिल रहा है. इधर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि मंगलवार से विद्यालय में एमडीएम सुचारू रूप से प्रारंभ कर दिया जाएगा. वहीं बीईओ कंचनलता ने प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

