23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ, पहले दिन 40 क्विंटल धान की हुई खरीद

पहले दिन इस सेंटर पर 1 किसान ने 24 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर दिया.

– जिले के पांच पैक्सों पर पहले दिन धान की हुई खरीद, धरहरा के सारोबाग में जुटे राज्य व जिला स्तरीय पदाधिकारी

मुंगेर

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मुंगेर जिले में धान खरीद की प्रक्रिया 15 नवंबर शुक्रवार से शुरू हो गयी. पहले दिन जिले के पांच पैक्सों पर धान की खरीद शुरू की गयी. जहां आधा दर्जन किसानों ने सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य पर कुल 40 क्विंटल धान बेचा. धरहरा के सारोबाग पैक्स पर पहले दिन धान अधिप्राप्ति को लेकर सहकारिता विभाग के राज्य व जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

पहले दिन 40 क्विंटल धान की हुई खरीद

जिले के पांच पैक्सों पर धान की खरीद शुरू की गयी. जिसमें धरहरा के सारोबाग, हवेली खड़गपुर के दरियारपुर -2 व गोबड्डा एवं तारापुर के बेलाडीह व लौना पैक्स शामिल है. धरहरा के सारोबाग पैक्स पर सहकारिता विभाग के संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां पटना मुख्यालय के शंभु सेन, जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद, एसएसएफसी के जिला प्रबंधक समदर्शी पासवान ने धान अधिप्राप्ति सेंटर का उद्घाटन किया. पहले दिन इस सेंटर पर 1 किसान ने 24 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर दिया. जबकि हवेली खड़गपुर के दोनों पैक्स पर 8 क्विंटल व तारापुर के दोनों पैक्स पर 8 क्विंटल धान किसानों ने दिया.

नहीं मिला लक्ष्य, पुराने लक्ष्य पर ही शुरू हुई खरीद

खरीफ विपणन वर्ष के लिए जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर 15 नवंबर से 15 फरवरी तक धान की खरीद की जायेगी. शुक्रवार से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद की शुरुआत हो गई. मुंगेर जिले में विभाग ने धान खरीद का लक्ष्य तय नहीं किया है. बिना लक्ष्य के ही सहकारिता विभाग की ओर से किसानों से धान खरीद की शुरूआत कर दी गयी है. जिला सहकारिता विभाग की माने तो मुख्यालय से कोई लक्ष्य नहीं मिला है. लेकिन हमलोगों ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुंगेर जिला को 59.80 हजार मिट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य था. जिसे लक्ष्य मानकर जिले में धान की खरीद शुरू कर दी गयी है.

धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये का बढोतरी

किसानों की बेहतरी और कृषि के प्रति उत्साहित करने के लिए सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में इस बार 117 रुपये की बढोतरी की है. पिछले वर्ष 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित था. जिसमें 117 रुपये बढोतरी की गयी. इस तरह प्रति क्विंटल किसानों को चालू सत्र में 2300 रुपये दिया जा रहा है. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि साधारण धान का समर्थन मूल्य इस बार 2300 एवं ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल सरकार ने निर्धारित किया है.

————————————————————–

बॉक्स

—————————————————————

धान खरीद के लिए 52 सेंटर चयनित, 1400 किसान हो चुके है रजिस्टर्ड

मुंगेर :

धान खरीद के लिए जिले में कुल 52 पैक्स व व्यापार मंडल को चयनित किया गया है. जिसमें 49 पैक्स और 3 व्यापार मंडल शामिल है. जबकि अब तक पोर्टल पर जिले के 1400 किसानों ने सरकार के पास धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. अभी भी रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुला रखा गया है. ताकि अधिक से अधिक किसान सरकार को अपना धान दे और बिचौलिया से बचे.

——————————————————————-

प्रखंडवार खुला है सेंटर, कितना प्राप्त हुई पहले दिन धान

——————————————————————-

प्रखंड पैक्स व्यापार मंडल प्राप्त धान

असरगंज 3 0 0

बरियारपुर 2 0 0

धरहरा 9 1 24 क्विंटल

हवेली खड़गपुर 14 0 8 क्विंटल

जमालपुर 2 0 0

संग्रामपुर 6 1 0

तारापुर 8 1 8 क्विंटल

टेटियाबंबर 5 0 0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel