जमालपुर. सरस्वती शिशु मंदिर सफियाबाद में बुधवार को ईपीएफओ को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार सिंह ने की. मुख्य अतिथि डीपीए उपेंद्र प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि अभय विष्णु थे. तीनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है. जो संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है. जिसमें भविष्य निधि पेंशन और बीमा जैसी सेवाएं शामिल है. वह सदस्यों को भविष्य निधि पेंशन और बीमा जैसी सेवाएं प्रदान करता है. सदस्यों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सेवाएं भी प्रदान करता है. उन्होंने ईपीएफओ के साइट पर काम करने में आ रही समस्याओं के निदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने इपीएफ पासबुक की जांच करने के तरीके, इपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करके उमंग एप का उपयोग या अपने मोबाइल नंबर से एसएमएस या मिस्ड कॉल देकर अपनी पासबुक देखने के तरीके के बारे में जानकारी दें. उन्होंने बताया कि किसी अकाउंट से संबंधित सुधार भी अब ऑनलाइन ही आसानी से किया जा सकता है. सुरक्षा के दृष्टि से सरकार के उमंग एप भी ईपीएफओ से संबंधित सेवाओं के लिए एक विकल्प है. अतिथियों ने कहा कि इपीएफओ स्पष्ट रूप से कहता है कि टेलीफोन या किसी अन्य माध्यम से अपना आधार, पैन, उन जैसे व्यक्तिगत विवरण किसी के साथ साझा न करें एक सुरक्षित ब्राउज़र और डिवाइस का उपयोग करें. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार के आचार्य प्रदीप कन्हैया, मुकेश, पंकज, अमित, कृति, प्रियसी, प्रिया, सावित्री, पूनम, सीमा, प्रिया और ममता मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है