मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 27 केंद्रों पर ने गुरुवार से आरंभ हो गई है. पहले दिन की परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. दो पालियों में कुल 15,620 परीक्षार्थियों में 15,152 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 468 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान कुलपति प्रो. संजय कुमार ने आरडी एंड डीजे कॉलेज, बीआरएम कॉलेज तथा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर केंद्र का औचिक निरीक्षण किया. साथ ही परीक्षा संचालन की जानकारी ली. इसके अतिरिक्त कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने भी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया.स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा पहले दिन दो पालियों में ली गयी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय वानस्पति शास्त्र, रसायनशास्त्र, वाणिज्य, भूगोल, गणित, भौतिकी तथा जंतु विज्ञान की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 6,616 परीक्षार्थियों में 6,425 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 191 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में एमजेेसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय एआईएच, बांग्ला, अंग्रेजी, हिंदी, गृहविज्ञान, दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 9,004 परीक्षार्थियों में 8,727 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 277 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब शुक्रवार को दूसरे दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमजेसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, आईआरपीएम, पाली, संगीत, उर्दू तथा समाजशास्त्र की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमजेसी के ग्रुप-डी में शामिल राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र तथा संस्कृत विषय की परीक्षा ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

