14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच से एक क्वींटल गांजा बरामद

जमालपुर स्टेशन पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच से एक क्विंटल गांजा बरामद किया.

जमालपुर. जमालपुर स्टेशन पर रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच से एक क्विंटल गांजा बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताया जाता है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. रेलवे सुरक्षा बल मामले की तहकीकात में लगी है.

बताया गया कि रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर को सूचना मिली कि कामाख्या से दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल के वातानुकूलित कोच ए-1 में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट के नेतृत्व में सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. आरपीएफ जवानों ने वातानुकूलित कोच ए-1 की जांच शुरू कर दी. इस दौरान एक लावारिश बैग को खोला गया. जिसमें लगभग 43.5 किलोग्राम गांजा पाया गया. इस बीच ट्रेन खुलता देख आरपीएफ जवान नीचे उतर गये और इसकी सूचना अभयपुर रेलवे स्टेशन के सुरक्षा बलों को दी गयी. वहीं ट्रेन के दोबारा अभयपुर स्टेशन रुकते ही वहां के आरपीएफ जवानों द्वारा कोच की जांच की गयी. जिसमें एक अन्य बैग से लगभग 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

कोच अटेंडेंट के बारे में होती रही चर्चा

बैग में ले जाये जा रहे लगभग एक क्विंटल अवैध गांजे की खेप को लेकर स्टेशन पर वातानुकूलित कोच संख्या ए-1 के कोच अटेंडेंट के बारे में दिनभर जमालपुर स्टेशन पर चर्चा बनी रही. लोगों का कहना था कि वातानुकूलित कोच से सामान्य नहीं, बल्कि उच्च वर्ग के लोग यात्रा करते हैं. जिसमें कोच अटेंडेंट की तैनाती होती है, परंतु इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी की भनक कोच अटेंडेंट को नहीं लग पाना अपने आप में एक यक्ष प्रश्न है. हालांकी मामले को लेकर अब रेलवे सुरक्षा बल जांच में जुट गयी है.

कहते हैं सहायक सुरक्षा आयुक्त

रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त हीरा प्रसाद सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल के वातानुकूलित कोच संख्या ए-1 से लगभग एक क्विंटल अवैध गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. सुरक्षा बल मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel