मानसून को देखते हुए एक अप्रैल से नालों की उड़ाही शुरू करने का नगर आयुक्त ने दिया निर्देश
मुंगेर. नगर निगम सभागार में मंगलवार को नगर आयुक्त कुमार अभिषेक की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. एक और जहां वित्तीय वर्ष समाप्ति को लेकर टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायेदारों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया. वहीं दूसरी ओर मानसून से पहले नालों की उड़ाही करने का निर्देश दिया गया.नगर आयुक्त ने टैक्स वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति में कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. जो लक्ष्य है उसे शीघ्र ही पूरा करें. बड़े बकायेगदा, जिद्दी बकायेदारों की सूची बना कर नोटिस भेजने का का काम करें. साथ ही जिन सरकारी और गैर सरकारी कार्योलयों पर टैक्स बकाया है उनको भी नोटिस भेजे. उन्होंने कहा कि आउटफॉल नालों और छोटे नालों की उड़ाही मानसून शुरू होने से पहले होना जरूरी है. एक अप्रैल से नालों की उड़ाही का कार्य शुरू कर दे. पहले सभी बड़े नालों की सफाई सुनिश्चित करें. उसके बाद जलजमाव वाले हॉट स्पॉट को चिह्नित कर वहां के सभी नालों की उड़ाही करें. छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई की दिशा में काम किया जाय. उन्होंने निगम के सभी विभागों को पदाधिकारी व प्रभारी को निर्देश दिया कि कार्यालय का काम समय पर निष्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखे. आम लोगों से शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसलिए पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति इमानदार रहें. बैठक में उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर मो. एहतेशाम हुसैन, लेखापाल संजय सिन्हा, लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिन्टू कुमार, टैक्स दारोगा पवन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है