मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव के शिक्षकेत्तर कर्मचारी के एक पद पर सोमवार को मतदान कराया गया. 12 मतदान केंद्रों पर 97.9 प्रतिशत मतदान हुआ. 17 अंगीभूत कॉलेज के कुल 191 शिक्षकेत्तर कर्मी मतदाताओं में 187 मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव को लेकर सभी केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग अधिकारी व कर्मी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो घनश्याम राय भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया. शिक्षकेत्तर कर्मचारी सीनेट प्रतिनिधि को लेकर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई. मतदान केंद्रों पर सुबह 11.30 बजे के बाद मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हुआ. चुनाव को लेकर सबसे अधिक गहमागहमी आरडी एंड डीजे कॉलेज में देखने को मिली. जहां डीजे कॉलेज के अतिरिक्त बीआरएम कॉलेज, मुंगेर, जेएमएस कॉलेज, मुंगेर तथा विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिये केंद्र बनाया गया था.
सुबह 10.00 बजे मतदान केंद्रों पर पहुंच गये थे मतदान कर्मी
चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सुबह 10 बजे ही सभी केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग अधिकारी व कर्मियों ने कमान संभाल ली थी. जबकि 10.30 बजे तक सभी 12 केंद्रों पर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान को लेकर बैलेट बॉक्स को हैंडओवर कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने सबसे पहले आरडी एंड डीजे कॉलेज पहुंचकर वहां चल रहे मतदान का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने अन्य मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया. जबकि सीनेट चुनाव को लेकर डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन तथा सीसीडीसी डाॅ दीवाकर कुमार ने भी डीजे कॉलेज, जेआरएस कॉलेज, जमालपुर सहित केंद्रों का भ्रमण कर वहां चल रहे मतदान का निरीक्षण किया. चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय में बनाये गये कंट्रोल रूम में डिप्टी रजिस्ट्रार डाॅ अंशु कुमार राय तथा कर्मी अवधेश कुमार सिंह लगातार मतदान केंद्रों से मतदान की जानकारी लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

