10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक के वेतन पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक के वेतन पर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

हवेली खड़गपुर. नगर के कंटिया बाजार के समीप रविवार को अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक, हवेली खड़गपुर शाखा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष माला सिन्हा ने की, जबकि संचालन आवेश कुमार ने संभाला. बैठक में वेतन और नियोजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. अध्यक्ष माला सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को नियत वेतन पर नियुक्त करने का आश्वासन दिया था. हालांकि, सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के करीब होने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि कई अनुदेशक पहले ही राज्य सरकार में समायोजित किए जा चुके हैं, जबकि कुछ सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं. वहीं, 2012 से लंबित अन्य मामलों पर अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा एक वर्ष पूर्व नियुक्ति के ब्लू प्रिंट की तैयारी की बात कही गयी थी. इसे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया, लेकिन अब तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया. इससे अनुदेशक ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और उनकी चिंता बढ़ गयी है. बैठक में यह भी चर्चा हुई कि अनुदेशकों के नियोजन और वेतन की प्रक्रिया को शीघ्र लागू किया जाना चाहिए, ताकि लंबित मामलों और सरकारी आश्वासनों से उत्पन्न असंतोष को दूर किया जा सके बैठक में दयानंद कुमार निराला, प्रदीप कुमार मंडल, चंद्रप्रभा कुमारी, वीरेंद्र कुमार साह, सुषमा कुमारी, रविन्द्र कुमार चौधरी, मनोज कुमार सिंह, कमोद कुमार दास, अशोक कुमार, रमेश प्रसाद सिंह और संजय कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel