17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत परिषद के नए लोकतांत्रिक रूप का किया गया गठन

आरडी एंड डीजे कॉलेज संस्कृत विभाग व संस्कृत परिषद द्वारा शनिवार को विशिष्ट व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया.

मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज संस्कृत विभाग व संस्कृत परिषद द्वारा शनिवार को विशिष्ट व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानगंज होम्योपैथी कॉलेज के इलेक्ट्रो होमियोपैथी प्रोफ़ेसर व चिकित्सक डॉ राकेश मोहन थे. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ विश्वजीत विद्यालंकार तथा संचालन डॉ. कृपाशंकर पांडेय ने किया. मुख्य अतिथि डॉ राकेश मोहन ने छात्रों को पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य व स्वदेशी इन तीन विषयों पर सुदृढ़ रहने के लिए मार्गदर्शन किया. इन्होंने रामायण, महाभारत आदि ग्रंथों में वर्णित विविध उदाहरणों से इसे स्पष्ट किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने कहा ऐसी व्याख्यान सत्र हमेशा आयोजित होते रहना चाहिए. इससे छात्र अपने कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे. वहीं तृतीय सत्र में संस्कृत परिषद के नए पदाधिकारियों का लोकतांत्रिक रूप से गठन किया गया. संचालन केशव कुमार झा ने किया. प्राचार्य ने कहा कि यह परिषद विगत वर्षों से संस्कृत उत्थान का कार्य कर रही है. आशा है कि आगे भी करती रहेगी. इस परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में सुजाता यादव, उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, सचिव शुभम कुमार, सह सचिव राजा कुमार, कोषाध्यक्ष एकलव्य कुमार, मीडिया प्रभारी आयुष कुमार नियुक्त किये गये. संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष ने इस दौरान नई समिति “सांस्कृतिक समिति ” का गठन किया है. इसमें मुस्कान, वेदिका, स्नेहा, मौसम, व संस्कृत विभाग के सभी पूर्व छात्र सम्मिलित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें