कुलपति व अधिकारियों ने दी सलामी
प्रतिनिधि, मुंगेर.मुंगेर विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. विश्वविद्यालय के राजेंद्र मंच पर कुलपति प्रो संजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान कुलसचिव प्रो घनश्याम राय, डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन, एनएसएस कॉर्डिनेटर मुनींद्र कु सिंह, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय आदि ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
स्वतंत्रता दिवस पर आरडी एंड डीजे कॉलेज तथा बीआरएम कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इसके साथ ही बीआरएम कॉलेज की छात्राओं ने विश्वविद्यालय सांस्कृतिक परिषद अधिकारी डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी. इसके बाद एमयू के पहले सीनेट चुनाव में विजेता उम्मीदवारों को कुलपति ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें प्राचार्य
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाना है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है. कई कॉलेजों के प्राचार्य विश्वविद्यालय के आदेशों को लेकर लगातार उदासीनता बरत रहे हैं. ऐसे प्राचार्य अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त प्राचार्य अपने-अपने कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, कॉमन रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसे लेकर उदासीनता न बरतें.विश्वविद्यालय ने इस वर्ष कई उपलब्धियां की हैं हासिल
कुलपति ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की है. इसमें विश्वविद्यालय को अपने 20 पीजी विभागों के लिए पद की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं आरएस कॉलेज, तारापुर में चार विषयों में पीजी की पढ़ाई आरंभ की जा रही है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में अपना पहला सीनेट चुनाव सफलता के साथ संपन्न कर लिया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए जमीन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है. जल्द ही इसे विश्वविद्यालय को हैंडओवर कर दिया जायेगा. इसके लिए भी विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है. विश्वविद्यालय को साल 2024 और 2025 में कई विषयों में नये शिक्षक मिले हैं. जिन्हें कॉलेजों में भी नियुक्त किया गया है. इससे अब कक्षा संचालन सुचारू रूप से हो रहा है. सत्र 2024-28 स्नातक की अपेक्षा सत्र 2025-29 स्नातक में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ी है. इसके अतिरिक्त पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. वहीं पीजीआरसी की बैठक कर शोधार्थियों के शोधपत्रों की जांच भी पूर्ण कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

