19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या, माता व चाचा गिरफ्तार

माता व चाचा गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर धौताल महतो टोला में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. नाबालिग का शव घटना के 10 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने श्रीकृण सेतु के पाया में लटका हुआ बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने मृतका की मां व चाचा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पिता और दादा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 26 अप्रैल को बेटी भगा ले जाने की दर्ज करायी थी प्राथमिकी. टीकारामपुर धौताल महतो टोला निवासी अनोज सिंह ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत किया था कि 25 अप्रैल की रात उसकी नाबालिग पुत्री को गांव के ही राजीव कुमार मोटर साइकिल पर बैठा कर भाग गया. मेरी पत्नी ने राजीव को बेटी को भगा कर ले जाते हुए देखा. जब हमलोग उसके घर की तरफ बढ़े तो राजीव की मां पहले से खड़ी थी. जब उससे शिकायत किया तो वह गाली-गलौज करने लगी. मेरी बेटी को बहला-फुसला कर राजीव ले भागा है. जो मेरी बेटी को मार कर फेंक देगा. जब सुबह उसके घर पर शिकायत करने गये तो रीता देवी, अंगद कुमार सहित अन्य लोग तलवार लेकर मारने दौड़ा. हमलोग जान बचाकर वहां से भागे. माता-पिता व अन्य ने मिलकर गला दबाकर की थी हत्या. अनोज सिंह के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के क्रम में जब पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि 25 की रात अनोज सिंह का परिवार अपनी नाबालिग बेटी को ई-रिक्शा पर लाद कर कहीं ले जा रहा था. इसके बाद पुलिस को ऑनर किलिंग की आशंका हुई और पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया. पुलिस को ई-रिक्शा चालक ने बताया कि उसे यह कहा कि बेटी की तबीयत खराब है, बेगूसराय इलाज के लिए ले जाना है. जब वह श्रीकृष्ण सेतु पर पहुंचा तो टोटो रोक कर बच्ची को पुल के नीचे फेंक दिया था. उसको धमकी दिया था कि वह किसी को कुछ नहीं बतायेगा. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद पुलिस ने मृतका की माता रूणा देवी और चाचा गुलशन कुमार को हिरासत में लिया. रूणा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी का पड़ोस के ही राजीव कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 25 अप्रैल की रात बेटी को राजीव के साथ परिवार वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके बाद पूरे परिवार ने मिलकर 13 वर्षीय नाबालिग बेटी की गला दबा कर पहले मार डाला. इसके बाद उसके शव को टोटो पर लाद कर श्रीकृष्ण सेतु से गंगा में फेंक दिया. कहते हैं थानाध्यक्ष. प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शलैंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन पर नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि यह अपहरण नहीं ऑनर किलिंग का मामला है. पुलिस ने माता रूणा देवी व चाचा गुलशन को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो मामला ऑनर किलिंग निकला. पुलिस ने श्रीकृष्ण सेतु के नीचे एक पाया में बना क्रास में लटका हुआ बच्ची का शव बरामद किया. अपहरण की प्राथमिकी हत्या में तब्दील हो जायेगा. इसमें दूसरे को फंसाने की नीयत से प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मृतका के पिता अनोज सिंह, मां, चाचा व दादा को अभियुक्त बनाया गया है. माता और चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel