29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला, दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद में हुई हत्या

बिहार में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी.

बिहार में जमीन विवाद में मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. मुंगेर में जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गयी. घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो दास टोला की है जहां बुधवार की सुबह को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसी क्रम में एक वृद्ध की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो कार्रवाई के लिए पुलिस सक्रिय हुई. मामले की छानबीन की जा रही है.

दो पक्षों के बीच भिड़ंत

जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर के प्रसंडो दास टोला में जमीन विवाद दो पक्षों के बीच छिड़ा था. देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामले में एक पक्ष के लोगों ने 65 वर्षीय अनिरूद्ध दास की जमकर पिटाई कर दी. उन्हें इस कदर पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध दास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ALSO READ: भागलपुर में फर्नीचर दुकान और तबेले में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से छप्पर उड़ा, कई मवेशी झुलसे

छानबीन में जुटी पुलिस

इधर वृद्ध की हत्या की सूचना खड़गपुर पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.मृतक के परिजन काफी मर्माहत है और घटना के बाद सहमे हुए है. पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है.

भूमि विवाद के दूसे मामले में गिरफ्तारी

इधर मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना की पुलिस ने मकससपुर काली स्थान के समीप 16 अप्रैल को जमीन विवाद में हुए मारपीट मामले के एक आरोपी राहुल कुमार को मकससपुर से गिरफ्तार किया. कासिम बाजार थाना के थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल मुक्ता कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसमें राहुल कुमार नामजद था. जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे अब न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें