मुंगेर. पटना के विक्रम व कल्याणविघा में खेले गये 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में मुंगेर के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखा. खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, 13 रजत और 8 कांस्य कुल 41 पदक प्राप्त कर मुंगेर जिले का मान बढ़ाया है. मुंगेर रायफल एसोसिएशन के सचिव अवधेश कुंवर ने बताया कि कोच अनिमेष कुमार और टीम मैनेजर गोपाल कुमार के नेतृत्व में 36 सदस्यीय टीम मुंगेर से प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. ओपन साइट 50 मीटर रायफल प्रोन में कर्ण शेखर ने गोल्ड, अतुल राज ने रजत और विकास कुमार ने कांस्य, ओपन साइट 50 मीटर रायफल थ्री पी में कर्ण शेखर ने स्वर्ण, बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने कांस्य पदक, 50 मीटर रायफल प्रोन महिला में सोनम सिंह को स्वर्ण पदक जीता. पीप साइट 50 मीटर रायफल प्रोन (मास्टर ) में जितेन्द्र कुमार सिंह ने कांस्य, पीप साइट 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन (मास्टर) में राकेश रंजन को स्वर्ण, अवधेश कुमार को रजत और राज कुमार शर्मा को कांस्य, ओपन साइट 50 मीटर रायफल प्रोन (मास्टर) में बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने रजत, नरेंद्र पाल सिंह ने कांस्य पदक जीता. ओपन साइट 50 मीटर रायफल थ्री पोजीशन (मास्टर) में बलविंदर सिंह अहलूवालिया ने स्वर्ण, नरेंद्र पाल सिंह ने रजत और संतोष कुमार सिन्हा ने कांस्य ,50 मीटर रायफल प्रोन (जूनियर) में ज्ञान प्रकाश ने कांस्य पदक, 25 मीटर पिस्टल बी टू इवेंट में अनिमेष कुमार ने कांस्य हासिल किया. इसी तरह अन्य खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत व कास्य पदक जीता. इस जीत पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार शर्मा ने शूटरों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

