मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय की पटना में शिक्षा विभाग के साथ शनिवार को होने वाली समीक्षा बैठक को शिक्षा विभाग ने अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया है. इसके लिये विभाग ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है. इधर, अब बिहार विधान सभा चुनाव मतगणना को लेकर दो दिन से बंद एमयू मुख्यालय के कार्यालय शनिवार को सुचारू रूप से खुलेंगे.
बता दें कि शनिवार को शिक्षा विभाग और राजभवन द्वारा पटना में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, कुलानुशासक, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी व समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी को बुलाया गया था. हालांकि, बैठक को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा पूरी अधिकारियों और कर्मियों की फौज बनायी गयी थी. जो शनिवार को बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही शिक्षा विभाग ने अब शनिवार को होने वाले बैठक को स्थगित कर दिया है. जिसके लिये उच्च शिक्षा विभाग निदेशक प्रो एनके अग्रवाल ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है. हालांकि, पत्र में एमयू के अतिरिक्त जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा तथा मगध विश्वविद्यालय के बैठक को भी स्थगित किया गया है. उच्च शिक्षा विभाग निदेशक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि 15 नवंबर को होने वाले विश्वविद्यालय की बैठक को अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. नई तिथि की सूचना पत्र के माध्यम से विश्वविद्यालय को दी जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

