12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुंगेर के स्कूलों में कहीं गुरूजी तो कहीं छात्र हुए बेहोश, प्रचंड गर्मी में सफाई कर्मी भी अचेत होकर गिरी

बिहार के मुंगेर जिले में कई सरकारी स्कूलों के शिक्षक और छात्र बेहोश हो गए. गर्मी के कारण इनकी तबीयत बिगड़ गयी.

Bihar News: बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ रही है. बुधवार को मुंगेर के कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं व शिक्षक बेहोश हो गए. कई स्कूलों में जब ऐसे मामले सामने आने लगे तो हड़कंप मच गया. एकतरफ जहां मुंगेर में करीब 40 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंच गया तो वहीं दूसरी ओर इस प्रचंड गर्मी की मार झेलने को सरकारी स्कूल के बच्चे व शिक्षक आदि विवश हैं.

छात्रा और शिक्षक बेहोश हुए..

भीषण गर्मी और उमस के बीच उर्दू मध्य विद्यालय सुजावलपुर में कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्र एलिजा परवीन बेहोश हो गयी. सूचना पर विद्यालय पहुंचे परिजन छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकितकसा अनुज कुमार के अनुसार, गर्मी के कारण छात्रा डिहाईड्रेशन का शिकार हो गयी. छात्रा ने बताया कि कक्षा में केवल शिक्षक के पास ही पंखा लगा है. प्राथमिक विद्यालय नया टोला धोबई में शिक्षा सेवक धनंजय कुमार निराला की तबीयत बिगड़ गयी. वहीं तारापुर के प्राथमिक विद्यालय नया टोला धोबई में गर्मी के कारण एक बच्चा बेहोश होकर गिर पड़ा. प्राथमिक विद्यालय कमरगामा में पंचायत शिक्षिका कुमारी प्रियंका गर्मी के कारण बेहोश हो गयी. दौलतागंज प्राथमिक विद्यालय में गर्मी के दौरान कक्षा द्वितीय की छात्रा दुर्गी कुमारी एवं कक्षा चतुर्थ के छात्र बादल कुमार बेहोश हो गए. जबकि तारापुर अंतर्गत मध्य विद्यालय कल्याणपुर में शिक्षक बबलू कुमार सिंह बेहोश होकर गिर पड़े. जिसके बाद स्कूलों में अफरातफरी की स्थिति बन गयी.

भीषण गर्मी से बच्चे विद्यालय में हो रहे हैं बेहोश

प्रचंड गर्मी में स्कूल जाना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है. बरियारपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय नया टोला गांधीपुर में वर्ग 6 के विद्यार्थी प्रिंस कुमार एवं वर्षा कुमारी अपने विद्यालय में ही गर्मी से बेहोश होकर गिर पड़े. वर्ग 6 के ही ऋषभ कुमार की भी तबीयत बिगड़ गयी. स्कूल से घर जाने के क्रम में वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर गली में ही बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे घर पहुंचाया.ऋषभ के परिजनों ने उसका इलाज करवाया. बच्चे के बेहोश होने की सूचना प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन-जिन बच्चों की तबीयत विद्यालय में बिगड़ रही थी उन्हें घर भेज दिया जाए.

ALSO READ: बिहार के स्कूलों में बेहोश होकर गिर रहे बच्चे, किसी के नाक से निकल रहा खून तो कोई क्लास में ही कर रहा उल्टी

महिला सफाई कर्मी भी बेहोश होकर गिरी

एक अन्य मध्य विद्यालय बहादुरपुर में सुबह 8 बजे सफाई करने के दौरान सफाई कर्मी रिंकी कुमारी बेहोश होकर गिर पड़ी. इसी विद्यालय के वर्ग द्वितीय की छात्रा सोनाक्षी कुमारी की भी तबीयत बिगड़ी और बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल कुमार ने बच्चे को उसके घर भिजवाया. बच्चों के अभिभावक इस प्रचंड गर्मी में स्कूल खोले जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं.

आधा दर्जन शिक्षक व बच्चों की तबीयत बिगड़ी

तारापुर में बुधवार को सुबह से ही गर्मी के तेवर कड़े रहे. दोपहर तक पारा 40 के पार चला गया. तारापुर के प्राथमिक विद्यालय कमरगामा की पंचायत शिक्षिका कुमारी प्रियंका गर्मी के कारण बेहोश हो गयी. स्कूल में पंखा की व्यवस्था नहीं थी तो पेपर और कॉपी झेलकर हवा से राहत लेने की कोशिश में दिखीं. मध्य विद्यालय कल्याणपुर के शिक्षक बब्लू कुमार सिंह भी अत्यधिक गर्मी के कारण बेहोश हो गए. प्राथमिक विद्यालय नया टोला धोबई में शिक्षा सेवक धनंजय कुमार निराला भी प्रचंड गर्मी के प्रकोप का शिकार बन गए. प्राथमिक विद्यालय नया टोला धोबई के कक्षा चतुर्थ के छात्र दीपक कुमार, प्राथमिक विद्यालय दौलतागंज की कक्षा द्वितीय की छात्रा दुर्गी कुमारी,कक्षा चतुर्थ के छात्र बादल कुमार बेहोश होकर गिर पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें