11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के स्कूलों में बेहोश होकर गिर रहे बच्चे, किसी के नाक से निकल रहा खून तो कोई क्लास में ही कर रहा उल्टी

बिहार में गर्मी का प्रकोप स्कूल के बच्चों पर कहर बनकर गिर रहा है. कई स्कूलों में बच्चे बेहोश होकर गिर रहे हैं.

बिहार में गर्मी के तेवर फिर एकबार सख्त हो गये हैं और मंगलवार को सूरज का रौद्र रूप देखने को मिला है. प्रदेश में औरंगाबाद का पारा 47 डिग्री के पास चला गया जबकि कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज हुआ. इसका खराब असर स्कूलों के कक्षा के लिए पहुंचे विद्यार्थियों और शिक्षकों पर भी दिखने लगा है. गर्मी की मार से तबाह कई बच्चे स्कूल में ही बेहोश हो रहे हैं तो कई बच्चों में स्कूल में ही उल्टी और दस्त की शिकायत मिल रही है. पिछले दो दिनों से अलग-अलग जगहों से ऐसी कई शिकायते लगातार मिल रही हैं.

बांका के स्कूलों में गर्मी की मार से बच्चे व रसोइया की हालत बिगड़ी

बांका में बुधवार को प्रचंड गर्मी के बीच स्कूलों में कई छात्र- छात्राओं और रसोइया की हालत बिगड़ने लगी. यूएमएस ललवामोर शंभुगंज में गर्मी की मार से एक रसोइया बेहोश होकर गिर पड़ी. मध्य विद्यालय बैदपुर,मध्य विद्यालय मिर्जापुर में गर्मी की वजह से विद्यार्थियों की तबीयत बिगड़ गयी. बांका सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लीलागोडा में एक छात्रा बेहोश हो गयी .सदर प्रखंड के एनपीएस ककना के छात्र आयुष कुमार के नाक से खून तक निकलने की शिकायत सामने आयी है. बेलहर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों दो छात्राएं बेहोश हो गयीं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर लाया गया.

परीक्षा दे रही छात्राएं हुईं बेहोश..

बांका जिले के बौंसी अंतर्गत एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा दे रही कक्षा 9 की दो छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. गर्मी की वजह से दोनों छात्राओं को उल्टी की शिकायत आयी. वो अचेत हो गयीं. स्कूल में शिक्षकों ने आनन-फानन में उन्हें प्रथम तल्ले से नीचे लाया और पानी का छींटा चेहरे पर दिया. बरमनिया की रहने वाली छात्राएं सोनी कुमारी और ज्योति कुमारी के अभिभावकों को बुलाकर दोनों छात्राओं को घर भेजा गया.

बिहार में पारा 47 डिग्री पार, कई स्कूलों में बिगड़ रही शिक्षक-छात्रों की तबीयत

बता दें कि बिहार में मौसम के तेवर कड़क हैं. मंगलवार को कई जिलों का पारा 45 डिग्री के पार रहा जबकि औरंगाबाद में रिकॉर्ड पारा 47 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. दक्षिण बिहार और दक्षिण पश्चिम बिहार मंगलवार को जबरदस्त लू की चपेट में रहा. बुधवार को शेखपुरा और बांका जिले के स्कूलों में गर्मी की वजह से विद्यार्थी बीमार पड़ गए और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ा. पटना समेत कई जिलों में मंगलवार को स्कूल में विद्यार्थी गर्मी की वजह से बेहोश हो गए. जबकि गया जिले के आमस और बाराचट्टी में छात्राएं व शिक्षक भी बेहोश हो गए. औरंगाबाद और शेखपुरा में भी कई छात्रों की तबीयत स्कूल में ही बिगड़ गयी. वहीं बुधवार को शेखपुरा और बांका में कई विद्यार्थी व रसोइया आदि की तबीयत बिगड़ गयी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel