मुंगेर. एमयू में 15 अगस्त शुक्रवार से ही तीन दिनों का अवकाश है. इसके बाद विश्वविद्यालय के कार्यालय व सभी कॉलेज 18 अगस्त सोमवार को सुचारू रूप से खुलेंगे. बता दें कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज ध्वजारोहण के बाद बंद रहे. जबकि 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर अवकाश रहा. वहीं 17 अगस्त रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण कार्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. इसके बाद सोमवार 18 अगस्त से विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलेंगे.
स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित
मुंगेर. एमयू ने 18 अगस्त सोमवार से आरंभ होने वाली सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अवकाश के पूर्व ही सूचना जारी कर दी है. बता दें कि स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 18 अगस्त से 27 केंद्रों पर आरंभ होने वाली थी, लेकिन एमयू के अंतर्गत आने वाले जिलों में बाढ़ को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा अगले आदेश तक परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.
राजेंद्र प्रसाद बने एमयू के नये वित्त अधिकारी
मुंगेर. राजभवन ने फाइनेंस विभाग के कोसी डिविजयन के सेवानिवृत्त ऑडिट डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद को एमयू का नया वित्त अधिकारी बनाया है. इसके लिए शुक्रवार को ही राज्यपाल सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें कहा गया है कि सेवानिवृत्त ऑडिट डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद को एमयू का नया वित्त अधिकारी बनाया गया है, जो तीन वर्षों की निर्धारित अवधि या अधिकतम 65 आयु वर्ग जो भी पहले हो, तक विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

