जहरीला पदार्थ का सेवन कर मौत होने की जतायी जा रही आशंका
सूर्यगढ़ा. मानो इंग्लिश गांव में एक घर से सोमवार की दोपहर एक ही बंद कमरे में मां-बेटी का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. मृतकों की पहचान स्व छोटू बिंद की पत्नी गौरी देवी व पुत्री 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गयी है. मां-बेटी की मौत से पूरे गांव में मातम व सन्नाटा का माहौल छाया रहा. जानकारी के अनुसार गौरी देवी अपने एक कमरे के मकान में बेटी काजल के साथ रहती थी. उसके दोनों पुत्र दिल्ली में मजदूरी करते हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला व कोई आहट नहीं मिली, तो स्थानीय लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर जब बंद कमरे का किसी तरह दरवाजा खोला तो मां-बेटी को पलंग पर पड़ा देख पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे व पुलिस कमरे में दाखिल हुई, तो मां-बेटी के शव पलंग पर मिला.पुलिस ने एफएसएल टीम को बुला कर शुरू की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) की टीम को सूचित किया. इसके बाद लखीसराय से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित की. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में कमरे के भीतर व बिस्तरों पर उल्टी के निशान मिले हैं, जो किसी जहरीले पदार्थ के सेवन की ओर इशारा कर रहे हैं. इधर, घटना के जानकारी होते ही गांव में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इस रहस्यमयी मौत पर हर कोई कुछ भी बोलने से बच रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. परिजनों के दिल्ली से लौटने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला किसी जहरीली वस्तु के सेवन का प्रतीत होता है, जिससे सोते समय ही दोनों की मृत्यु हो गयी होगी, हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

