असरगंज. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने लंबित कांडों के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी को त्वरित मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया और ससमय न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित करने की बात कही. वे मंगलवार को असरगंज थाना का निरीक्षण कर रहे थे. थाना पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर विवेक राज एवं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस, निर्माणाधीन महिला बैरक, सिपाही बैरक सरोवर का निरीक्षण किया. इसके उपरांत वे लंबित कांडों की समीक्षा की और कहा कि किन कारणों से कांड लंबित है. इस संबंध में अनुसंधानकर्ता को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, फरार वारंटी की गिरफ्तारी एवं गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, 112, विभिन्न स्थाई वारंट पंजी, अपराध पंजी, गिरफ्तार पंजी, मालखाना पंजी, हाजत पंजी को सही पाया. उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए जिला, अनुमंडल एवं थाना स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब, एसआइ रणधीर कुमार सिंह, राजेश पासवान, पीएसआइ राहुल कुमार, नेहा कुमारी, अंजली कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है