22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज में युवक की गयी जान, आक्रोशितों ने क्लिनिक में की तोड़-फोड़

नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार स्थित चर्चित मेडिकल दुकान सह क्लिनिक में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम एक युवक की मौत हो गयी.

मौत होते ही भागा झोलाछाप डॉक्टर, भीड़ ने डॉक्टर के भाई व स्टाफ को पीटा

मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी बाजार स्थित चर्चित मेडिकल दुकान सह क्लिनिक में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बोचाही गांव निवासी 27 वर्षीय युवक राजा कुमार है. मौत के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और मारपीट एवं व तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची नयारामनगर थाना पुलिस ने मामला को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

बताया जाता है कि बोचाही गांव निवासी रामलगन पासवान के 27 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के पेट दर्द की शिकायत पर नौवागढ़ी बाजार स्थित तथाकथित डॉ ऋषिरंजन उर्फ पिंकु के मेडिकल दुकान सह क्लिनिक पर इलाज के लिए ले गये. पहले उन्होंने युवक को दवा दिया, जब आराम नहीं हुआ तो कुछ सूई लगाया और भर्ती करते हुए स्लाइनिंग शुरू किया. कुछ देर बाद युवक की मौत हो गयी. झोला छाप डॉक्टर किसी को कुछ बताये बिना वहां से भाग निकला. कुछ देर बाद परिजनों को युवक के मौत के बारे में बताया गया. जिसके बाद परिजन डॉक्टर को खोजने को लगे. लेकिन वह वहां नहीं मिला. तब तक बोचाही गांव से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गये. आक्रोशितों ने दुकान सह क्लिनिक पर मौजूद तथाकथित डॉक्टर के भाई व अन्य स्टॉप की जमकर पिटाई की और वहां तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर नयारामनगर थाना पुलिस, डॉयल-112 की टीम पहुंची और मामला को शांत कराया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि डॉ पिंकु द्वारा गलत इलाज करने के कारण राजा की मौत हुई है. परिजन व ग्रामीण चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. नयारामनगर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel