29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक के धक्के से युवक की मौत, दो ही हालत गंभीर

संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में नंवगाई पोखर के समीप शुक्रवार की देर रात बालू लदे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.

संग्रामपुर. संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में नंवगाई पोखर के समीप शुक्रवार की देर रात बालू लदे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें एक का इलाज भागलपुर में चल रहा है, जो जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों युवक एक निमंत्रण समारोह से लौट रहे थे. बताया जाता है कि हरपुर थाना क्षेत्र के बेलबिहमा गांव निवासी गौरव कुमार, रोहित कुमार एवं सनोज कुमार बाइक से चकवारा गांव में भोज कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था. तभी नवगाई पोखर के समीप बालू लदे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने गौरव कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. सनोज कुमार का इलाज स्थानीय केंद्र में चल रहा है. बताया जाता है कि गौरव कुमार की शादी एक माह पहले 14 अप्रैल को घोरपिठिया गांव में हुई थी. गौरव की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. इधर परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध संग्रामपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर घटना के बाद राजद के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव सहित अन्य मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel