19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतगणना को लेकर 91 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तैनात

अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी एवं मोबाइल टीम का गठन किया गया है.

मुंगेर विधानसभा चुनाव मतगणना को लेकर केंद्र के अंदर, बाहर और शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की गई है. इसे लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. जिलाधिकारी निखिल धनराज एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने ज्वाइंट ऑर्डर भी निकाला गया है. मतगणना में वज्रगृह एवं मतगणना हॉल जाने के रास्ते, मतगणना परिसर के प्रवेश द्वार, मतगणना परिसर के आस-पास समुचित सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. 91 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जारी आदेश में कहा गया है कि मतगणना कार्य की समाप्ति तक अंबे चौक से लेकर पांच नंबर गुमटी तीनबटिया तक हर प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. एसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी एवं मोबाइल टीम का गठन किया गया है. जो लगातार मोटर साइकिल से क्षेत्र में गश्त करेंगी. जबकि मतगणना केंद्र के आस-पास के क्षेत्र एवं शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी. सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि मतणगना के दिन दल-बल के साथ भ्रमणशील रहेंगे. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel