19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलएलबी की पहली मैरिट लिस्ट जारी, 25 अगस्त से नामांकन

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के लिये सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी है

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के लिये सत्र 2025-28 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी है. उसमें पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये 25 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. विदित हो कि एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 180 सीटों पर विश्वविद्यालय को कुल 511 आवेदन प्राप्त हुये हैं. जिसके आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा पहली मैरिट लिस्ट जारी की गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार उक्त सत्र के लिये पहली मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 25 अगस्त से आरंभ की जायेगी. जिसमें विद्यार्थियों को 3 सितंबर तक नामांकन का समय दिया जायेगा. इस दौरान पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थी 10 और 12 वीं बोर्ड सर्टिफिकेट, मार्कसीट, एडमिट कार्ड, स्नातक का सर्टिफिकेट, मार्क सीट, एडमिट कार्ड एवं प्रोविजनल, समक्ष पदाधिकारी द्वारा निर्गत जातिगत आरक्षण प्रमाण पत्र, सीएलसी, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज 3 फोटो कॉलेज में जमा करेंगे. इन दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात नामांकन शुल्क कॉलेज में जमा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel