तारापुर. लोजपा आर के प्रखंड सचिव सह समाजसेवी रवींद्र कुमार वर्मा उर्फ पिंटू वर्मा का शुक्रवार की देर रात भागलपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे पिछले दो वर्षों से मधुमेह रोग से ग्रसित थे. बीते एक सप्ताह से उनका तबीयत ज्यादा बिगड़ गया और भागलपुर के एक अस्पताल में भर्ती थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी तथा बुढ़ी मां को छोड़ गये है. प्रखंड सचिव के निधन की खबर सुनते ही लोजपा आर एवं चित्रांश समाज के लोगों में शोक व्याप्त हो गया और शनिवार की सुबह तारापुर स्थित कुशवाहा कॉलोनी में आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. अंगकीय चित्रगुप्त समाज के अनुमंडलीय अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा, पंकज कुमार दास, संजय वर्मा, मनीष वर्मा, डा. चन्द्रशेखर वर्मा, मनोज वर्मा, धर्मेंन्द्र वर्मा सहित नारायण यादव महाविद्यालय की प्राचार्या निर्मला कुमारी ने उनके परिवार को सांत्वना दिया और दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की बात कही. वहीं राजद के वरिष्ठ नेता मंटू यादव, डा. मुकेश कुमार, लोजपा के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने भी अपनी संवेदना प्रकट की. जबकि लोजपा आर के तारापुर विधानसभा के संगठन प्रभारी चन्द्रशेखर चौधरी, आईटीसेल के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह, बेलाडीह के पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, महेन्द्र पासवान, दरवेश पासवान सहित अन्य ने उनका अंतिम दर्शन किया और पार्टी का झंडा लगाकर सम्मान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है