11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंधवारणी जलाशय योजना के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण, एक भी किसानों ने नहीं दर्ज करायी आपत्ति

सिंधवारणी जलाशय योजना को मूर्त रूप देने के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है

हवेली खड़गपुर सिंधवारणी जलाशय योजना को मूर्त रूप देने के लिए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड की मुरादे पंचायत अंतर्गत दशरथपुर शिव मंदिर के समीप लोक सुनवाई की गयी. जिसमें किसी भी किसानों ने अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करायी. मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, सीओ जयप्रकाश सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. सीओ ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सिंधवारणी जलाशय योजना का कार्य प्रगति पर है. इस योजना की निगरानी जल संसाधन विभाग कार्य प्रमंडल लक्ष्मीपुर, जमुई द्वारा की जा रही है. योजना का मुख्य उद्देश्य खड़गपुर झील से किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना है. जिससे क्षेत्र के कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके. उन्होंने बताया कि नहर निर्माण के दौरान जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, उससे संबंधित किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति या समस्या होने पर किसान लोक सुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सरकार की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि किसानों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाए और कार्य पारदर्शी तरीके से अंजाम दिया जाय. हालांकि लोक सुनवाई कार्यक्रम में किसी भी किसानों ने भूमि अधिग्रहण को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं कराई. इससे स्पष्ट है कि योजना को लेकर ग्रामीणों में संतोष है. मौके पर राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार सहित जल संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel