मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज स्थित निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिरने से शुक्रवार को जहां एक मजदूर की मौत हो गयी. दूसरे मजदूर को गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृतक मजदूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय अरुण कुमार है. उसकी पत्नी ने गृहस्वामी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी स्व फौजी यादव के पुत्र अरुण कुमार व तौफिर गांव निवासी संटू यादव कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के घर पर निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था. शुक्रवार की दोपहर दोनों मकान के सेप्टिक टैंक का शटरिंग खोलने के लिए अंदर घुसे. कुछ ही देर में दोनों दम घुटने से अंदर में ही बेहोश हो गये. कुछ देर तक हलचल नहीं होने पर तीसरे मजदूर ने रस्सी के सहारे अंदर प्रवेश किया और दोनों को बेहोश देखकर चिल्लाया. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. लोग रस्सी बांध कर नीचे उतरे और दोनों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला. अरुण कुमार को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे को एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर मृतक मजदूर की पत्नी ने कासिम बाजार थाने में लिखित आवेदन देकर गृहस्वामी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.अरुण की मौत से टूट गया परिवार, रो-रो कर बुरा हाल
ग्रामीणों ने बताया अरुण कुमार घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसकी कमाई से परिवार का पालन पोषण हो रहा था. वह अपने पीछे दो जवान लड़की, एक लड़का और पत्नी को छोड़ गया है. उसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.कहती हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया शनिवार को पत्नी हेमलता देवी के आवेदन पर शिक्षक धमेंद्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है जबरन टंकी में घुसने के लिए मजबूर किया गया, जिसके कारण अंदर में दम घुटने से मेरे पति की मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

