31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में असामाजिक तत्वों पर रखे विशेष नजर : डीएम

होली में असामाजिक तत्वों पर रखे विशेष नजर : डीएम

मुंगेर.

होली त्योहार को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें त्योहार को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, मेयर कुमकुम देवी मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में हर पर्व, त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अच्छे से मनाये जाने की परपंरा रही है. इसे हमसभी को मिलकर बरकरार रखना है. होली का त्योहार सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को बढ़ानेवाला त्योहार है. हम एक- दूसरे की भावनाओं की कद्र करें और उसका सम्मान करें. होली के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें. खास कर असामाजिक, उपद्रवी, मनचलों और शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखें. डीजे के संचालन पर रोक है. ध्यान रहे होली पर किसी प्रकार के अश्लील या भड़काऊ गाने न बजें. डीएम ने आम लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें, इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दें. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि होली जुलूस और होलिका दहन के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाए. संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर वहां पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. गश्ती का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि छोटी से छोटी घटनाओं को भी थाना पुलिस से शेयर करें. मौके पर सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें