22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृष्णा आन बसो वृंदावन में, मेरी उम्र गुजर गयी गोकुल में… गीत पर झूम उठे श्रद्धालु

शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से झूलनोत्सव मनाया जा रहा है. शुक्रवार को ठाकुरवाड़ी और मंदिरों में श्रीकृष्ण भक्ती भजनों से गूंज उठा.

मुंगेर. शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से झूलनोत्सव मनाया जा रहा है. शुक्रवार को ठाकुरवाड़ी और मंदिरों में श्रीकृष्ण भक्ती भजनों से गूंज उठा. देर रात तक झूलनोत्सव का उत्सव मनाया गया. एक ओर श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण को श्रद्धापूर्व झूला झुलाया और पंडितों ने महाआरती की. वहीं दूसरी ओर कलासाधकों ने एक से बढ़ कर एक भक्ती संगीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमा दिया. बड़ी बाजार स्थित बड़ा राजा साहब ठाकुरवाडी प्रेम मंदिर में झूलनोत्स्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सेवायत शरद सिंह इस तरह झुले को झूला रहते थे, मानो साक्षात कृष्ण लला झूले पर झूल रहे हो. श्रीगणेश वंदना से भक्ति गीत कार्यक्रम शुरू हुआ. भजन गायक निर्मल जैन, अभय, रुद्रांश एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोता को झूमा दिया. अजय नटखट नंद लाल तेरा रूप निराला तथा कृष्णा आन बसो वृंदावन मैं मेरी उम्र गुजर गई गोकुल में भक्ति गीत प्रस्तुत किया. जिस पर उपस्थित श्रद्धालु झूमते नजर आ रहे थे. अनिल विश्वकर्मा एवं उनका सहयोग कर रहे विजय विश्वकर्मा ने तबला पर संगत किया. इधर बेटवन बाजार गोला रोड स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी में झूलनोत्सव भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया. जमालपुर की कला साधिका डॉ सुप्रिया ने गणेश वंदना से भक्ती गीत कार्यक्रम की शुरूआत की. उन्होंने राग मालकोष में छोटा ख्याल, ठुमरी, कजरी, गजल प्रस्तुत कर श्रोताओं से भरपुर तालियां बटोरी. तबला पर प्रो राजेश कुमार सिंह संगत कर रहे थे. पंडित परशुराम शर्मा ने मेघ मल्हार राग में एक से बढ़कर एक रूपक, तीन ताल में धुआंधार तानों से झड़ी लगा दिया. भजन, ठुमरी, झूला एवं कजरी के गायन ने श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. गायक संस्कार राज ने ख्याल, ठुमरी एवं भजन की प्रस्तुती दी. मौके पर सेवायत रणजीत कुमार सिंह, डॉ पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel