मुंगेर. सावन पुर्णिमा के साथ ही शनिवार को बड़ी बाजार स्थित प्रेम मंदिर बड़ा राजा साहब ठाकुरवाडी में झूलन महोत्सव महा आरती और भजन-कीर्तन के बीच धूम-धाम से सम्पन्न हो गया. इस बीच देर रात तक ठाकुरबारी व मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर तक चला. जहां भक्ति गीतों के बीच श्रद्धालु झूमते दिखे. झूलन महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर के पुरोहित मुन्ना मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की. जहां जदयू प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, मंदिर के सेवायत शरद सिंह एवं अशोक सितारिया थे. सभी ने मिलकर श्रीकृष्ण लल्ला को झूला झूलाया. इस दौरान ऐसा प्रतीत होता रहा कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण को झूला झूलते देखने सभी देवी-देवता धरती पर उतर आये हों. मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु भी पूरी तरह श्रीकृष्ण भक्ति में भावविभोर नजर आये. इसके बाद मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती के समय शंख एवं घंटे की पावन मधुर ध्वनि से सम्पूर्ण मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा. सम्पूर्ण परिसर में एक दिव्य वातावरण की झलक प्रस्तुत हो रही थी. सभी श्रद्धालु भगवान श्री राधे-कृष्ण की जय-जयकार कर रहे थे. महाआरती के बाद प्रसादव वितरण किया गया. जहां हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद देर रात तक भजन संध्या का आयोजन होता रहा. जहां शहर के कई भजन गायक एवं कला साधक के साथ बाहर से गायक भी एक से एक भजन की प्रस्तुति देते रहे. जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे. कला साधकों में तबला पर अनिल विश्वकर्मा थे. जबकि उनका सहयोग विजय विश्वकर्मा कर रहे थे. प्रमुख भजन गायकों में निर्मल जैन, अजय कुमार, अभय कुमार, रुद्रांश, हरिशंकर सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

