36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई का दिया निर्देश

राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पुलिस अधीक्षक के साथ डीजीपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा बैठक

मुंगेर. राज्य के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. एक ओर जहां अपराध की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने को कहा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुंगेर से पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने डीजीपी को जिले में घटित घटनाओं और उसके विरुद्ध की गयी तैयारियों के बारे में बताया.

डीजीपी ने कहा कि जिले में भवनहीन थाने और थाना भवन निर्माण के लिए भूमि नहीं है. उसकी सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजें. थाना भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जमीन चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाय. मुंगेर एसपी ने बताया कि साइबर थाना, कोतवाली, पूरबसराय एवं सफियासराय थाना भवन निर्माण के लिए जमीन चयन की प्रक्रिया चल रही है. विदित हो कि साइबर थाना, कोतवाली थाना और पूरबसराय थाना शहरी क्षेत्र में अवस्थित है. जिसके कारण जमीन चयन में परेशानी हो रही है. जबकि सफियासराय थाना के लिए जिस भूमि का चयन किया गया है, वहां कुछ तकनीकी समस्या आ गयी है. डीजीपी ने जिले अनुमंडल स्तर पर तैनात एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर के कार्यालय व आवास के लिए जमीन की उपलब्धता, भवन के प्रकार और उपलब्धता की भी सूची एसपी से मांगी है. डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में होना है, कब होगा इसका हमें इंतजार नहीं करना है. अभी से ही हमलोग चुनाव की तैयारी में जुट जाय. सीसीए थ्री, सीसीए-12, गुंडा पंजी अपडेट, निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel