मुंगेर. जिले में 20 फर्जी जीएनएम से स्वास्थ्य विभाग ने राशि रिवकरी की कार्रवाई आरंभ कर दी है. वहीं इस मामले में बिना संपुष्टि के योगदान लेने वाले अधिकारियों को चिन्हित करने के लिए भी सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जिसकी बैठक शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में हुई, जहां कमेटी के सदस्यों ने ऐसे अधिकारियों को चिह्नित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने पर चर्चा की. सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के धरहरा, संग्रामपुर, हवेली खड़गपुर तथा तारापुर में 20 फर्जी जीएनएम कार्यरत पायी गयी थी. इस मामले में बिना संपुष्टि के योगदान लेने वाले संबंधित अधिकारियों को चिन्हित करने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया था. जिसे लेकर तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. जिसमें डा. रामप्रवेश, डा. के रंजन तथा डा. ध्रुव है. शनिवार को बैठक में कमेटी सदस्यों के साथ संबंधित प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी थे, जहां कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि मामले में विभाग के निर्देशानुसार सभी 20 फर्जी जीएनम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं राशि रिकवरी के लिए सभी संबंधित फर्जी जीएनएम को नोटिस भी भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है