11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कार्पियों से ढोयी जा रही थी शराब, 38 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार

दो नंबर गुमटी बेलदार टोली घर के पीछे जमीन में गाड़ कर रखा गया 38 लीटर महुआ शराब जब्त किया

मुंगेर

कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात शहर के दो नंबर गुमटी और सफियासराय थाना क्षेत्र के सिघिंया गांव में छापेमारी कर स्कार्पियों सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने कुल 38 लीटर महुआ शराब जब्त किया. गिरफ्तार तस्करों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

बताया जाता है कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली शहर के दो नंबर गुमटी के समीप एक स्कार्पियों से शराब उतार कर उसे बेलदार टोली मुहल्ले में छिपा कर रखा जा रहा है. इसी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस वहां पहुंची. जहां पर स्कार्पियों लगी हुई थी. पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें शराब नहीं मिला. लेकिन उससे महुआ शराब की गंध आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी सदानंद कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने सिंघिया गांव निवासी शराब तस्कर खखरा यादव एवं दो नंबर गुमटी बेलदार टोली निवासी बबलू कुमार को गिरफ्तार किया. खखरा यादव की गिरफ्तारी सिंघिया गांव उसक घर से पुलिस ने की. जिसकी निशानदेही पर पुलिस शराब तस्कर बबलू कुमार के दो नंबर गुमटी बेलदार टोली घर के पीछे जमीन में गाड़ कर रखा गया 38 लीटर महुआ शराब जब्त किया. जो पानी के एक -एक लीटर के बोतल में था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि स्कार्पियों से शराब की ढुलाई की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया. जबकि चालक सहित तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जिसके विरुद्ध कोतवाली थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें