22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर होकर 15 मार्च से चलेगी चलेगी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन

जमालपुर होकर 15 मार्च से चलेगी चलेगी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन

जमालपुर . होली के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ की संभावना को देखते हुए पूर्व रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की. साथ ही रेलवे ने अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जो भागलपुर-जमालपुर रेलखंड से गुजरेगी. पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के हवाले से मिली अधिकृत जानकारी में बताया गया कि 15 मार्च से ही होली स्पेशल अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो जाएगा. जिसमें 03413 अप मालदा टाउन-दिल्ली होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 15 मार्च शनिवार और 18 मार्च मंगलवार को मालदा टाउन से दिल्ली के लिए रवाना होगी. जबकि 03414 डाउन दिल्ली मालदा टाउन होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 16 मार्च रविवार और 19 मार्च बुधवार को दिल्ली से मालदा टाउन के लिए प्रस्थान करेगी. 03430 अप मालदा टाउन-चल्लापल्ली होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 18 मार्च मंगलवार को मालदा टाउन से चल्लापल्ली के लिए रवाना होगी. जबकि 03429 डाउन चल्लापल्ली-मालदा टाउन होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 20 मार्च गुरुवार को चल्लापल्ली से मालदा टाउन के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं 03417 मालदा टाउन- उधना होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मालदा टाउन से 16 मार्च रविवार और 22 मार्च शनिवार को उधना के लिए रवाना होगी. जबकि 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च मंगलवार और 24 मार्च सोमवार को उधना से मालदा टाउन के लिए रवाना होगी. वहीं 03425 मालदा टाउन-पुणे होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 21 मार्च शुक्रवार को मालदा टाउन से पुणे के लिए रवाना होगी. जबकि 03426 डाउन पुणे- मालदा टाउन होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 23 मार्च शनिवार को पुणे से मालदा टाउन के लिए प्रस्थान करेगी. इसके अतिरिक्त 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 17 मार्च सोमवार को मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. जबकि 03436 डाउन आनंद विहार टर्मिनल- मालदा टाउन होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 18 मार्च मंगलवार को आनंद विहार से मालदा टाउन के लिए प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel