तारापुर. रमजान के इस पाक महीने में हिंदू-मुसलिम भाई-भाई की मिसाल पेश कर रहे हैं. बुधवार को तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने पुरानी बाजार स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के उपरांत पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि तारापुर में हिन्दु का पर्व हो या मुस्लिम का त्योहार, सभी एक दूसरे के त्योहार में शामिल होकर आपसी प्रेम एवं भाईचारा का संदेश देने का काम करते हैं. हाल कि दिनों में हिन्दू का पर्व शुक्रवार को था. फिर भी मुस्लिम भाईयों ने बडे ही प्रेम के साथ नवाज अता की और हिन्दू के पर्व होली में शिरकत की. इस बार ईद का त्योहार और चैती दुर्गापूजा का त्योहार है. उसमें सभी लोग प्रेम एवं भाईचारा का संदेश देने का काम करेंगे. इफ्तार पार्टी में हिंदू व मुस्लिम धर्म के लोग शामिल हुए इफ्तार पार्टी का लुत्फ उठाया. मौके पर अफजल होदा, ईमरान फिरदोशी, भाेलू, पप्पू खान, मुस्तफा, मोजाहिद सहित सैकडों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है