19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

मुंगेर . क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई मुंगेर प्रमंडल (आरपीएमयू) द्वारा मंगलवार को अंबे चौक स्थित एक भवन में क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशाला सह परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा. अंजना कुमारी, पूर्व अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुधीर कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शेखपुरा डा. अशोक कुमार सिंह थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. जिसके बाद आरडीडीई ने परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा की. जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के प्रतिनिधि ने एफपीएलएमआईएस पर विस्तृत जानकारी दी. जिसके बाद साल 2024 में परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुंगेर प्रमंडल के सभी पांच जिले में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति, स्वास्थ्य संस्थान, चिकित्सा पदाधिकारी, परिवार नियोजन परामर्शी, सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, आशा फैसिलेटर, आशा एवं सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटों देकर सम्माानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel